अभी मौसम का नहीं बदलेगा मिजाज, झारखंड में फिर 23 से 25 अगस्त तक होगी बारिश…
रांची- झारखंड में लगातार बारिश ने हाल बेहाल कर दिया है , हालांकि, जमकर बरासत होने के बाद धूप खिली , लेकिन मौसम विभाग की माने तो 23 से 25 अगस्त तक पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी । इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया । ऐसा माना जा रहा है कि कही-कही बिजली भी गिर सकती है । लिहाजा, इससे लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है । मौसम विभाग की माने तो 26 से 28 अगस्त तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा. कोल्हान और मध्य जिलों में रहनेवाले लोगों को रविवार को बरसात से थोड़ी राहत मिली। दरअसल, जो निम्न दवाब का क्षेत्र जो झारखंड के ऊपर केंद्रित था, वह अब छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की ओर चला गया है. रविवार को राजधानी रांची में थोड़ी बारिश हुई । वहीं, लोहनगरी जमशेदपुर में करीब 29 मिमी के आसपास बारिश हुई.
इधर रांची में लगातार तीन दिनों की बरसात से डैमों का जलस्तर लगातार बढता ही जा रहा. विभाग ने बताया कि लगातार पानी गिरने से पानी प्रचुर मात्रा में डैम में हो गया है । लिहाजा, शहर की 10 लाख की आबादी को पानी की दिक्कत अगले एक साल तक नहीं होगी । कांके डैम खतरे के निशान पर पहुंच गया है. कांके डैम का अधिकतम जल स्तर 28 फीट पहुंचने के बाद शनिवार की रात एक फाटक खोला गया, ताकि किसी तरह से खतरा पैदा न हो. कांके डैम का फाटक खुलने से रुक्का डैम के जलस्तर में भी बढ़ोत्तरी हुई है । क्योंकि, इसका पानी जोरार व स्वर्णरेखा नदी होते हुए रुक्का डैम में पहुंचता है. रुक्का डैम का जल स्तर बढ़कर 31 फीट पर पहुंच गया है.वहीं हटिया डैम का जलस्तर 33 फीट पर है
