Spread the love

करम परब के आयोजन को लेकर झारखंडी आदिवासी मूलवासी कला संस्कृति एकता मंच ने की बैठक…

सरायकेला – संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

झाड़खंडी आदिवासी मूलवासी कला संस्कृति एकता मंच बड़ोंपीड़ का एक बैठक बड़ा कांकड़ा फुटबॉल मैदान में बड़ा कांकड़ा ग्राम प्रधान श्यामपद महतो की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में विशेष रूप से झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा के महान एवं जीव सृजन के महान परब करम परब की तैयारी को लेकर विशेष चर्चा किया गया।

झाड़खंडी कला संस्कृति एकता मंच बड़ोपीड के संयोजक कुलदेव महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल की भांति इस साल भी बड़ा काकड़ा फुटबॉल मैदान में आगामी 1 अक्टूबर को प्राकृतिक सृजन के महान परब करम परब को पिछले साल की भांति इस साल भी बहुत ही धूम धाम एवं भव्य तरीके से आयोजन किया जाएगा।

इस बार विशेष आकर्षण का केंद्र आदाबादी झूमर प्रतियोगिता झारखंडी संस्कृति देखने को मिलेगा. जिसमें एक तरफ झूमर के महान फनकार भोलानाथ महतो एवं टीम रहेगी तो दूसरी तरफ झाड़ग्राम के महान युवा झूमर सम्राट मलय महतो एवं टीम रहेगा।

Advertisements

You missed