Spread the love

मणिपुर की घटना पर आक्रोशित हुए झामुमो कार्यकर्ता; पीएम मोदी और सीएम एन बीरेन सिंह का किया पुतला दहन…

सरायकेला / संजय मिश्रा । मणिपुर में गोपी आदिवासी महिला के साथ बलात्कार के बाद नग्न घुमाए जाने के मामले पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। जिसके बाद विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य उर्फ टुलु के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने सरायकेला के पुराने बस स्टैंड चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का पुतला दहन किया।

इस अवसर पर झामुमो के लीपू महंती, नगर अध्यक्ष बड़ा बाबू सिंहदेव, सपन कामिला सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने कहा कि 77 दिनों बाद मणिपुर में इंटरनेट बहाल होने के बाद वायरल हुए वीडियो से भारतीय जनता पार्टी का काला चेहरा सामने आ गया है। जिसमें बेबस आदिवासी महिला पर हो रहे जुल्म को दबाने का पूरा प्रयास किया गया। मामले के सामने आते ही समूचा देश शर्मसार हुआ है। और देश सहित विदेशों विशेषकर यूरोपीय कंट्री में देश की फजीहत हो रही है।

इतनी वीभत्स घटना के इंटरनेट बहाल होने के बाद लोगों की नजर में आने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना के दूसरे दिन खोला है। जो भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता को दर्शा रहा है। इतना ही नहीं प्रदेश के भाजपा के दिग्गज नेता भी इतनी बड़ी घटना पर मौन साधे हुए हैं। जिसका परिणाम आने वाले चुनाव में जनता इनको निश्चित रूप से सबक सिखा कर देगी।

 

You missed