कुकड़ु के झामुमो कार्यकर्ताओं ने एसडीएम का किया स्वागत…
चांडिल (विद्युत महतो) चांडिल अनुमंडल के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के झामुमो युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष स्वपन चन्द्र महतो के नेतृत्व में शुक्रवार को चांडिल अनुमंडल कार्यालय में नव पदस्थापित एसडीएम गिरजा शंकर महतो को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। झामुमो कार्यकर्ताओं ने शिष्टाचार भेंट कर चांडिल अनुमंडल में पदस्थापित किए जाने से बधाई दिया। वहीं एसडीएम श्री महतो ने क्षेत्र के विकास आदि के संबंध में जानकारी भी लिया। मौके पर झामुमो नेता मन्त्री महतो, अश्वत्थामा कर्मकार, जीतु प्रामाणिक आदि उपस्थित थे।
Related posts:
