Spread the love

ईडी के खिलाफ रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में जेएमएम कार्यकर्त्ताओं ने केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ निकाला मशाल जुलूस…

रांची (अर्जुन कुमार): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार रात विशेष विमान से दिल्ली गए। माना जा रहा है कि वो कुछ निजी काम और कानूनविदों से सलाह करने दिल्ली गए है। इधर रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में ईडी के खिलाफ जेएमएम कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जेएमएम कार्यकर्ताओं ने शनिवार शाम को केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए राज्य के कई हिस्सों में मशाल जुलूस निकाला, वही रविवार से राजभवन मार्च करने का भी एलान किया।

Advertisements
Advertisements

जेएमएम नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार के इशारे में ईडी मुख्यमंत्री को परेशान कर रही है, मुख्यमंत्री ने पहले ही कह दिया है कि उनके पास मार्च तक समय नहीं है, ऐसे में उन्हे बार बार ईडी बुलाकर प्रताड़ित कर रही है और बदनाम करने की कोशिश कर रही है। ईडी की कार्रवाई के खिलाफ जेएमएम ने रविवार से रोज राभवन मार्च मार्च करेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। उधर दुमका में शनिवार को ईडी की कार्रवाई के खिलाफ जेएमएम कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद कराया था।

रांची में झामुमो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे।

Advertisements

You missed