Spread the love

झामुमो युवा नेता बुबाई महतो ने जमुआ में सभा आयोजित कर गठबंधन के प्रत्याशी समीर कुमार महंती के पक्ष में वोट देने का किया मांगा

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) प्रखंड के जामुआ पंचायत स्थित माचाडीहा गांव में युवा नेता बुबाई महतो के अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान सभा में फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच जर्सी का वितरण किया गया. इस दौरान युवा नेता बुबाई महतो ने सभा को संबोधित करते हुए गठबंधन के प्रत्याशी समीर कुमार महंती के पक्ष में वोट देने की मांग की. साथ ही हेमंत सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को बताया. हेमंत सरकार ने बिजली बिल माफ किया, केसीसी में दो लाख तक लोन माफ करना ओर मंईया सम्मान योजना आदि योजना के तहत लोग लाभान्वित हो रहे है. उन्हें लोगों से अपील किया कि 13 नवंबर को क्रम संख्या- 3 पर तीर धनुष चिन्ह पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. इस मौके पर मुख्य प्रतिनिधि डोमन चंद्र, तापस सोरेन, डेबो सोरेन आदि उपस्थित थे.

You missed