Spread the love

कुचाई का जोजोहातु गांव 16 प्रहर अखंड हरि संकिर्त्तन से भक्तिमय रहा; श्रद्वालुओं की उमड़ी भीड; श्री राधा कृष्णा की पूजा अर्चना कर सुख शांति व समृद्वि की हुई कामना…

सरायकेला: संजय मिश्रा  कुचाई प्रखंड अंतर्गत जोजोहातु गांव में कलश स्थापना के साथ हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री सार्वजनिक बजरंगबली पूजा समिति बंगला टोला जोजोहातु के द्वारा रामनवमी के शुभ अवसर पर 16 प्रहर अखण्ड हरिबोल राधा गोविंद नाम महायज्ञ 23 अप्रेल को संपन्न होगा। हरिबोल संकीर्तन महायज्ञ का शुभारंभ 20 अप्रैल को गंधाधिवास पर कलश स्थापना के साथ शुरू हो गई है। वहीं 21 अप्रैल को राधा गोविन्द हरिबोल संकीर्तन नाम यज्ञ आरम्भ हुआ।

Advertisements
Advertisements

जबकि 23 अप्रैल को कुंज विसर्जन एवं धुलौट के साथ महायज्ञ का समापन होगा। राधा गोविन्द हरिबोल संकीर्तन में जोजोहातु, दलभंगा, बारूहातु, पोड़ाकाटा, सुरसी, रूगुडीह, गोमियाडीह, सोसोकाड़ा, विजार सहित विभिन्न गांवो से सैकडों की संख्या में श्रद्वालु पहुचें। और भगवान श्री राधा कृष्णा की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ करते हुए गांव के सुख शांति व समृद्वि की कामना की गई। हरि संकिर्त्तन में शामिल होकर आजसू पार्टी के खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका ने विधि विधान से पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि श्री राधा कृष्णा की महिमा अपरमपार है। भगवान श्रीकृष्ण के प्रति आस्था व विश्वास हमारी ताकत है। भगवान श्री राधा कृष्ण लोगों के कष्ट दूर करेंगे। हरि संकीर्तन में पहुंचे और श्रीराधा कृष्ण से हर परिवार खुशहाल रहे, समाज से सारे कष्ट दूर होने की कामना की।

इस दौरान जोजोहातु गांव में हरि संकिर्त्तनमय रहा। दुर दराज से पहुचें श्रद्वालु ने राधा कृष्णा हरि संकिर्त्तन का आनंद उठाया। हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ में पाड़री पाट बालिका सम्प्रदाय तिलाईझोर पुर्वी सिंहभूम, महिला सम्प्रदाय चन्द्र कोना पश्चिम बंगाल, मां मनसा महिला सम्प्रदाय बांगालीबासा पुर्वी सिंहभूम, जय मां सितला बालिका सम्प्रदाय केन्दमुडी राजनगर, राधा रानी संकीर्तन सम्प्रदाय बडा सोरगीडीह, जन कल्याण हरिनाम सम्प्रदाय आमडीह महालीमुरूप से संकीर्तन मंडली के कलाकार भाग ले रहे है। इस दौरान मुख्य रूप से आजसू पार्टी के खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका, कपिल देव महतो, मधुसुधन दास, मुन्ना दास, राजकिशोर दास, भरत पांडे, संतोष महतो, उमेश कुम्हार, महेंद्र नाथ महतो, शिवनाथ महतो, डॉ परेश महतो, डॉ रतन महतो, डॅा गोवंदी महतो, जगदीश दास, पुरन्द्र दास, अशोक कुमार दास, अक्षय कुमार दास आदि उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed