Spread the love

जमशेदपुर(दीप): लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर 75 वा स्वतंत्रता दिवस पर बिस्पुपुर अपना कार्यालय प्रांगण में क्लब के प्रेसिडेंट डॉक्टर रघुमोनी ने झंडोत्तोलन का कार्य किया। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दिए इस अवसर पर।रीजन चेयरपर्सन पूरबी घोष ने आजादी के लिए जिन सेनायो ने अपनी कुर्बानी दिए सभी को श्रद्धांजलि अर्पण किए।जोन चेयरपर्सन स्तोता दासगुप्ता ने अपना विचार रखे जिस आजादी हमलोग को मिला उसे सम्हाल के रखना है। सहदेव प्रसाद जी ने कहा आज के दिन प्रधान मंत्री ने घोषित किए की सैनिक स्कूल में जहा केबल छात्र भर्ती होते थे अब लड़कियां भी सैनिक स्कूल में भर्ती होगी। मदन केशरी जी धन्यवाद ज्ञापन किए। अंत में मिस्टी बाटा गया। टी एस विश्वास,सोमनाथ पाल,उर्मिला प्रसाद, एस डी भट्टाचार्जी,रीना भट्टाचार्जी,किरण देवी,केटी मल्लेगमवाला,महारुख मेहता,अशीन दासगुप्ता,ज्योति मिश्र , ए के सिंह समेत और भी सदस्य सामिल थे।

You missed