
जमशेदपुर (आनंद राव): बर्मामाइंस थाना अंतर्गत इस्प्लांट बस्ती में जमीन विवाद में हुए झड़प में महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। ईस्ट प्लान बस्ती रोड नंबर 5 के रहने वाले साह परिवार के साथ रोड नंबर 1 के रहने वाले प्रदीप झा उर्फ छिरु पाल के परिवार वालों ने रॉड-डंडे और पत्थर से हमला कर मां और दो पुत्रों को घायल कर दिया घायल साह परिवार के अनुसार विगत 2 वर्षों से उनकी जमीन पर प्रदीप झा के परिवार वाले जबरन कब्जा करना चाहते हैं जिसको लेकर कई बार विवाद और मारपीट की घटना घटित हो चुकी है इसी मामले को लेकर एक बार फिर दोनों परिवार में झड़प हो गई इस बार सुबह सन्नी साह और बॉबी साह अपने जमीन वाली बागान में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे और मां उर्मिला देवी बाथरूम की तरफ गई हुई थी इसी बीच प्रदीप झा के दोनों पुत्र रोहित और अजीत उसके बगान में घुस आए और में उसके मां के साथ बदतमीजी करने लगे जिसका दोनों पुत्रों ने विरोध करने पर उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी इसी बीच प्रदीप झा अपने भाई अवधेश झा के साथ आ पहुंचा और सभी ने मिलकर साह परिवार पर बांस रॉड और पत्थर से हमला कर दिया जिसमें मां उर्मिला देवी और उसके दोनों पुत्र सन्नी साह और बॉबी साह घायल हो गए घटना के बाद घायल परिवार ने स्थानीय थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वही तीनों घायलों के इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया।