Spread the love

 

कहा सही तरीके से जांच नहीं हुई तो हाई कोर्ट में दायर करेंगे पीआईएल।

 

जमशेदपुर(आनंद राव): बिना नियम प्रक्रिया पूरी किए डालसा द्वारा जमशेदपुर से 9 अधिवक्ताओं को मेडिएटर के लिए चयनित किये जाने के विरोध में जिला बार एसोसिएशन जमशेदपुर के अधिवक्ता डालसा का खिलाफ एकजुट होना शुरू कर दिया है इसके तहत अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल एसोसिएशन के सचिव और अध्यक्ष को एक ज्ञापन पत्र सौंपकर पूरी प्रक्रिया की जांच करने की मांग की है

अधिवक्ताओं द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 2018 में ही जिला विधिक प्राधिकार सेवा द्वारा जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के नौ अधिवक्ताओं का नाम मेडिएटर के लिए चयन करते हुए झालसा जिला विधिक प्राधिकार सेवा को अनुसंशित किया जहां से झालसा द्वारा मिले नामों को नालसा राष्ट्रीय विधिक प्राधिकार सेवा को अग्रसर किया जिसके आलोक में नालसा ने उन अधिवक्ताओं को मेडिएटर के लिए अनुमोदित कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे राज्य में 156 मेडिएटर का नियुक्ति होना है जिसमें से 9 अधिवक्ताओं का नाम जमशेदपुर से चयनित हुआ है जिनका ट्रेनिंग 11 सितंबर को होना है इस चयन प्रक्रिया के मामले में अधिवक्ताओं का कहना है कि डालसा ने गलत तरीके से बिना जानकारी के 9 अधिवक्ताओं को मेडिएटर के लिए नियुक्त किया है वास्तव में मेडिएटर के लिए डालसा द्वारा जिला बार एसोसिएशन को सूचित करना है जिस पर इच्छा अनुसार अधिवक्ता मेडिएटर के लिए आवेदन करेंगे जिसके बाद मिले आवेदनों का स्क्रूटनी कर मेडिएटर का चयन प्रक्रिया पूरी करते हुए झालसा को चयनित नामों को अग्रसर करना है उसके बाद ही नालसा मेडिएटर का नाम अनुमोदित करते हुए उन्हें नियुक्त किया जाता है लेकिन ऐसा कोई भी प्रक्रिया पूरी नहीं कर डालसा ने मीडियेटर की नियुक्ति कर दी जिसके विरोध में बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन बार एसोसिएशन के सचिव अनिल तिवारी और अध्यक्ष लाला अजीत अम्बष्टा को सौंपी और 3 दिनों का समय देते हुए जांच करने की मांग की अधिवक्ताओं ने कहा कि 3 दिनों में संतोषजनक रिपोर्ट नहीं मिली तो वे लोग आगे की प्रक्रिया पूरी करते हुए रांची हाई कोर्ट में पीआईएल दायर करेंगे।

Advertisements

You missed