Spread the love

जमशेदपुर: टाटानगर आरपीएफ ने शुक्रवार को रेलवे ई-टिकटों की दलाली करने वाले बिचौलिये को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना मिलने पर आरपीएफ एएसआई ललित कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ जवानों ने छोटा गोविंदपुर में साइबर सिटी इंटरनेट कैफे में छापेमारी की। संचालक सुदर्शन पात्रा को पकड़ा।  छापेमारी के दौरान 14 हजार रूपये का 14 रेल ई-टिकट तथा कंप्यूटर व सहायक उपकरण जब्त किए गए। सभी टिकट उनके निजी आईआरसीटीसी आईडी के माध्यम से उनके निजी लाभ के लिए बनाए गए थे। इस मामले में रेलवे एक्ट के धारा 143 के तहत  कांड संख्या-89/21  दर्ज कर जेल भेज दिया है।

ई टिकट दलाल आरपीएफ द्वारा गिरफ्तार

You missed