Advertisements
Spread the love

जमशेदपुर(दीप) : यहां आए दिन घंटों सड़क जाम आम बात हो चुकी है. शहर में नो इंट्री खुलते ही मानगो में जाम लग जाता है. जाम भी इस तरह की कि ट्रैफिक व्यवस्था ठप हो जाती है. जाम के बाद ट्रैफिक पुलिस के भी पसीने छूट जाते है. सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब डिमना रोड से होकर आने वाले वाहन गलत दिशा से होते हुए छोटे पुल की ओर जाते है. ऐसे में दोनों तरफ के वाहन आमने सामने आ जाते है जिससे जाम लग जाता है. बुधवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. नो इंट्री खुलते ही धीरे धीरे सड़क पर जाम लगने लगा. गाडियां सड़कों पर दौड़ने के बजाय रेंगने लगी.

इस जाम में एक एंबुलेंस भी फंस गया. एंबुलेंस के चालक ने सायरन बजाकर जाम से निकलने की कोशिश भी की पर वह भी जाम में फंसा ही रह गया. बता दें कि प्रशासन की ओर से डिमना रोड से आकर गोलचक्कर के आगे से ओल्ड पुरुलिया रोड जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है जिससे छोटे बड़े वाहन गोलचक्कर के पहले ही गलत दिशा की ओर घूम जाते हैं जिससे दोनो ओर जाम लग जाता है. गोलचक्कर पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है. फिलहाल ट्रैफिक पुलिस जाम को हटाने में लगी हुई है. सड़कों का हो चुका है अतिक्रमण
मानगो चौक से डिमना रोड जाने वाली सड़कों में अतिक्रमण साफ देखा जा सकता है. सड़कों पर ठेले वाले ठेला लगा देते है, रही सही कसर सड़कों पर वाहन पार्क करने वाले पूरी कर देते है. आधे से ज्यादा सड़क अतिक्रमित हो चुकी है. इसी का नतीजा है कि सड़क पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है.

 

जाम में फंसी एंबुलेंस

You missed

राजनगर : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में निकाला गया तिरंगा यात्रा…