Spread the love

है नमन उनको कि जो देह को अमरत्व देकर इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं,
है नमन उनको कि जिनके सामने बौना हिमालय, जो धरा पर गिर पड़े और आसमानी हो गये हैं।

दीपक नाग (घाटशीला) पिछले कोरोना काल में झारखण्ड सहित विभिन्न राज्य में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुये मौत के नींद सो गये । उन दिवंगत आत्मा को आज 12 सितंबर को प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से जिले के दिवंगत पत्रकारों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत पत्रकारों को आज श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। उनमें स्व गंगा प्रसाद, स्व ब्रहमदेव सिंह शर्मा, स्व केदार महतो, स्व भुवनेश्वर प्रसाद मिश्र रिवालस्व,स्व एनके सिंह व मो इलियास हसैन, फरदीन आरिफ गद्दी स्व जगदीश शर्मा, स्व संदीप भौमिक स्व सुनीलवनी स्व इफ्तिखार हुसैन, स्व प्रवाल सनातनी, स्व कृष्णदोष, स्व विनोद शरण स्व विमलेश मिश्रा, स्वध्रुवनाराय नीरज स्व श्रीनिवास सुमन, स्व रंजीत महतो व आनंद पाठक, स्व प्रभात गांगुली, स्व स्वरमेश प्रसाद, स्व अविना मधुर उपाध्याय, स्व जय प्रसाद, स्व एन रविवार व अन्य को याद करते हुये ,क्लब के सभी पदाधिकारियों के अलावा सभी शहरी एवं ग्रामीण सदस्य पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से राज्य के स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार, विधायक सरयू राय, पूर्व विधायक अरविंद सिंह, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, महानगर भाजपा अध्यक्ष गुजन यादव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां, अमरप्रीत सिंह काले, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, कांग्रेस नेता अजय सिंह, आनंद बिहारी दुबे, फिरोज खान, धर्मेंद्र सोनकर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद, अभय सिंह उज्जैन, सुरेश सोंथालिया, संदीप मुरारका, कमल किशोर अग्रवाल, सरदार शैलेंद्र सिंह, गुरमुख सिंह मुखे, हरमिंदर सिंह मंटू, गुरदेव सिंह राजा, भरत सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, सोनू सरदार, मनोज यादव, अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, विभिन्न समाज के लोग, प्रबुद्ध जन एवं समाजसेवी, जिले के सभी डीएसपी, थाना प्रभारियों ने भी दिवंगत पत्रकारों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

Advertisements
Advertisements

इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने इसे प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की एक ऐतिहासिक पहल बताते हुए पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित किये जाने की प्रशंसा की. वही राज्य के स्वास्थ मंत्री वन्ना गुप्ता पत्रकार श्रद्धांजलि में उपस्थित होकर पत्रकारों की समस्याओं और स्वास्थ से संबंधित सुविधा उपलब्ध कराने की अश्वाशन दियें । वही कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर अजय कुमार ने दिवांगत पत्रकारों को श्रद्धांजलि दियें और कोरोना के दौरान शहीद पत्रकारों के परिवारों के प्रति दुख प्रगट किये । वही नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल के इस कार्य की सहराना की गई । इस कार्यक्रम सें दिवंगत पत्रकारों को नमन करते हुए पत्रकार को उनके मान-सम्मान और अधिकार की लड़ाई के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया गया।

Advertisements

You missed