Spread the love

निःशुल्क covid वैक्सीन कैंप

स्थान : जिआडा(JIADA), आदित्यपुर
दिनांक : रविवार 11 जुलाई
समय : प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक

आपको सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही हैं कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में अपनी भूमिका सुनिश्चित करते हुए मारवाड़ी युवा मंच, जमशेदपुर शाखा ने सरायकेला जिला प्रशासन से निःशुल्क वैक्सीन कैंप की अनुमति प्राप्त कर ली है़।
आपसे विनम्र अनुरोध है़ कि उपरोक्त कैंप में भाग लेकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाए।।

◆ यह कैंप सभी आयु वर्ग के लिए है़।
◆ ब्रांड कोवेक्सीन (Covaxin) है़।
◆ कैम्प में पहला या दूसरा कोई भी डोज़ लगाया जाएगा।
◆ कुल 200 वेक्सीन दिए जाएंगे।
◆ पंजीकरण 2 भाग में बांटे गए हैं।

100- पूर्व में ही पंजीकरण करवाना होगा
10 जुलाई संध्या 8 बजे तक

पंजीकरण का स्थान एवं संपर्क सूत्र-

अमित खंडेलवाल, बिष्टुपुर फ्रूट मार्केट
+917765011844

संदीप अग्रवाल, साई नर्सिंग होम,आदित्यपुर
+919939188629

आशुतोष काबरा ,चौक बाजार जुगसलाई, +919939995000

विवेक पुरोहित , जुगसलाई
9234608679

100 – स्पॉट पंजीकरण की सुविधा होगी

पंजीकरण के लिए आधार कार्ड साथ लाएँ।

कैंप में आप सभी का स्वागत है़।

अमित खंडेलवाल
अध्यक्ष

विवेक पुरोहित
सचिव

जय पारीक
कोषाध्यक्ष

संदीप अग्रवाल एवं उमेश खिरवाल
कार्यक्रम संयोजक

You missed