अन्त्योदय के मार्ग पर कार्य कर रही है मोदी सरकार : डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी
जमशेदपुर(दीप): भाजपा चाकुलिया मंडल के तत्वावधान में चाकुलिया के गौशाला सभागार में पं दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोह आयोजित हुआ । समारोह की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शतदल महतो ने किया । समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी थे । डाॅ गोस्वामी सहित सभी अतिथियों ने पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
समारोह को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि पं दीनदयाल उपाध्याय एक महान चिंतक तथा कुशल संगठनकर्ता थे । वे मूल्य आधारित राजनीति के पक्षधर थे । गरीब को केन्द्रित कर तथा गरीब के जीवन स्तर में सुधार हेतु उन्होंने अंत्योदय का मार्ग दिखलाया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार अन्त्योदय के विचार को साकार कर रही है । गरीब, किसान, मजदूर तथा कारीगरों के जीवन स्तर में सुधार हेतु मोदी सरकार अनेकानेक जनकल्याणकारी कार्यक्रम चला रही हैं । किसानों के हित में सरकार प्रति वर्ष अनाजों के न्यूनतम समर्थन मूल्यों में वृद्धि कर रही है । प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत केन्द्र सरकार किसानों को कृषि कार्य हेतु 6 हजार रुपये प्रति वर्ष सहायता राशि प्रदान कर रही है । किसानों के उपज का बेहतर मूल्य दिलाने के लिए ई मार्केटिंग की व्यवस्था की जा रही है । मोदी सरकार ने देश में 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को स्वच्छ ईंधन हेतु गैस सिलेंडर प्रदान किया है ।
डाॅ गोस्वामी ने कहा कि जहाँ अधिकांश राजनैतिक दल परिवारवाद तथा भ्रष्टाचार के दलदल में सिमटे हुए हैं वहीं भाजपा राष्ट्रवाद एवं प्रखर देशभक्ति के उदघोष के साथ सम्पूर्ण समाज को साथ लेकर कार्य कर रही है । अयोध्या में श्री राम मंदिर का शिलान्यास तथा जम्मू-कश्मीर में धारा 370 निरस्त कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन आकांक्षाओं को पूरा किया है । पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों के अनुरूप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत भारत विकसित हो रहा है ।
समारोह को पद्मश्री यमुना टुडु, जिला उपाध्यक्ष हरिसाधन मल्लिक, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संध्या रानी सरदार, नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित लोधा, जिला मंत्री राजीव महापात्रा, भाजपा नेता दिनेश सिंह, भरत झुनझुनवाला, गोपन परिहाड़ी, रामस्वरूप यादव, मनोरंजन महतो, चन्द्रमोहन मान्डी, प्रशान्त मल्लिक, मोहन सोरेन ने संबोधित किया । इस अवसर पर भाजपा नेता सुरेश सिंह, संजय दास, बलराम दास, दिलीप महतो, विजय महतो, देवाशीष मंडल, महादेव महतो, हीरा महतो, चंचल मंडल, पूर्ण सीट, शचीन्द्र नाथ पाल, चंचल मंडल, सुधीर महतो सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।