Spread the love

जमशेदपुर । आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नालसा द्वारा आयोजित पैन इंडिया अवेयरनेश एंड आउटरिच प्रोग्राम के तहत मंगलवार को चौथे दिन डालसा के टीम ने पुरे जिले में नशा उन्मूलन अभियान चलाया और लोगों को नशा पान नही करने की नसीहत दी । अभियान में शामिल न्यायायिक पदाधिकारी , पैनल अधिवक्ता , पीएलवी और लॉ के विद्यार्थीयों ने अपने टीम के साथ अलग अलग प्रखंड में सुदूरवर्ती गावों में जाकर डोर टु डोर ग्रामीण लोगों से मिले और उन्हें विधिक जानकारी से अवगत कराया ।

इस अभियान में विशेष कर नशापान करने वाले लोगों से मिला गया , जो डेण्ड्राइड व कई तरह के नशीली पदार्थों का सेवन करते हैं और अपना जीवन आवाद नही बल्कि खुद बर्बाद कर लेते हैं । वैसे लोगों का जीवन बचाने के लिए उन्हें कभी भी नशीली वस्तुओं का सेवन न करने के लिए प्रेरित की गयी । टीम के लोगों ने उन्हें जागरूक करते हुए कहा कि नशा का सेवन करना और इसे बेचना दोनों कानून के नजर में अपराध है । अगर कोई इसका सेवन करता है या अवैध व्यापार करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे कठोर दण्ड मिल सकता है । यह अभियान बस स्टैंड , रेलवे स्टेशन , स्लम बस्तियों में सघन रूप से चलाया गया । इसके अलावे दो मोबाइल वैन के माध्यम से भी धालभूम अनुमंडल व घाटशिला अनुमंडल के सुदूर गावों में कम्पेनिंग किया गया । साथ ही नुक्कड़ नाटक एवं पम्पलेट के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने का काम किया गया । इस अभियान को सफल बनाने के लिये डालसा द्वारा 20 टीमे गठित की गयी है जो आगामी 14 नवम्बर तक जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में कानून के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाएगी ।

Advertisements

You missed