Spread the love

टाटा स्टील यूआईएसएल प्रवक्ता ने कहा, ऐसा कोई आदेश नहीं, SDO बोले – शिकायत आयी तो होगी कार्रवाई

 

Jamshedpur : लगता है जुबली पार्क पर विवादों का ग्रहण लग गया है. काफी हो-हंगामे और राजनीतिक उठापटक के बाद जुबली पार्क और इसके बीच का रास्ता खुला ही था कि अब एक नया विवाद सामने आ गया. जुबली पार्क में तैनात सिक्योरिटी गार्डों द्वारा यहां कैमरे से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करनेवालों को रोक दिया जा रहा है. हालांकि मोबाइल से फोटो-वीडियो लेने दिया जा रहा है. सोमवार को इसको लेकर कुछ लोगों के साथ सिक्योरिटी गार्ड की बहस भी हुई.

कैमरे से फोटो लेनेवालों को गार्डों ने रोका

इस संबंध में पूछने पर जुबली पार्क के  सिक्योरिटी इंचार्ज विनय झा ने बताया कि पब्लिक से लेकर पत्रकार, सभी के लिए जुबली पार्क के अंदर कैमरे से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर रोक लगा दी गई है. जब तक ऊपर से आदेश नहीं आयेगा, तब तक हम पार्क के अंदर कैमरा चलाने की परमिशन नहीं देंगे. हालांकि वहां तैनात गार्ड ने न्यूजविंग के संवाददाता को बताया कि मोबाइल से फोटोग्राफी और वीडिओ फोटोग्राफी कर सकते हैं. जब इस मामले में पार्क के अंदर अन्य गार्ड से बात की गयी, तो पता चला कि उन लोगों को आदेश मिला है कि  कैमरे से वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी करनेवालों को रोकना हैं. साथ ही पत्रकारों को भी कैमरे के इस्तेमाल की इजाजत लेनी पड़ेगी. पार्क में कुछ वेडिंग फोटोग्राफर फोटो शूट कर रहे थे. गार्ड द्वारा रोके जाने पर एक फोटोग्राफर ने बताया कि हम लोग 20 साल से फोटोग्राफी कर रहे हैं, पर ऐसा आज तक नहीं हुआ था. अगर ऐसा आदेश अधिकारियों की तरफ से आया है, तो पार्क के बाहर गेट पर सूचना लगा दी जाये. उन्हेंने इसे तुगलकी फरमान बताया.

अभी तक ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है. अगर ऐसा एक भी मामला लिखित में आता है, तो टाटा स्टील के अधिकारियों से इस पर रिपोर्ट लेंगे.
– संदीप कुमार मीणा, एसडीओ धालभूम

कंपनी की ओर से ऐसा कोई भी आदेश नहीं दिया गया हैं. इस मामले को लेकर सिक्योरिटी इंचार्ज से बात होगी.
-सुकन्या दास, प्रवक्ता, टाटा स्टील यूआईएसएल (जुस्को )

Advertisements

You missed