जमशेदपुर (दीप) : झारखंड के गृह सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का गुरुवार को जमशेदपुर पहुंचे. यहां उन्होंने साकची थाना, महिला थाना, पुलिस कंट्रोल रूम और पुलिस मेस का निरीक्षण किया साथ ही थाना में ही रहे कार्यों की समीक्षा भी की. उन्होंने थाना के रजिस्टर की भी जांच की. दरअसल सुप्रीम कोर्ट की ओर से देश के सभी थानों में सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव है. इसी को लेकर होम सेक्रेटरी जमशेदपुर पहुंचे थे. जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि गुरुवार की शाम होम सेक्रेटरी शहर पहुंचे थे जहां विधिवत उनका स्वागत किया गया. उन्होंने साकची थाना, महिला थाना, पुलिस कंट्रोल रूम, कोविड कंट्रोल सेंटर, डायल 100, साकची थाना में सीसीटीएनएस फैसिलिटी और बाल मित्र थाना का निरीक्षण किया. उन्होंने ओडी रजिस्टर की भी जांच की. उन्होंने बाल मित्र थाना को ठीक करने का निर्देश दिया. एसएसपी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से सभी थानों में सीसीटीवी लगाने का निर्देश है, होम सेक्रेटरी इसी का निरीक्षण करने आए थे. फिलहाल इसके लिए थानों में कितने कैमरे लगने है इसकी जानकारी दे जा चुकी है. मार्च 2022 तक सभी थानों में सीसीटीवी लग जाने की संभावना है. वैसे गृह सचिव का दौरा ऐसे मौके पर हुआ है जब दुर्गा पूजा चल रहा है और इसको लेकर विवाद भी है. हालांकि, उनके दौरे को दुर्गा पूजा मामले से जोड़कर नही बताया जा रहा है.
Advertisements
Advertisements