जमशेदपुर : झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिहं हरपाल सिंह थापर के अंतिम संस्कार में स्वर्णरेखा घाट पहुंचे.उन्होंने कहा कि हरपाल सिंह थापर एक समाजसेवी व्यक्ति थे और उन पर इस तरह का घटिया आरोप लगाया जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है कि जेल में उनकी मौत हो जाती है.सरदार शैलेंद्र सिंह ने थापर की आत्मिक शांति के लिए स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में शाॅल अर्पित कर प्रार्थना की.उन्होंने कहा कि हरपाल सिंह थापर रहत मर्यादा का पालन करते थे भले उन्होंने अंतरजातीय विवाह किया था लेकिन वे एक कट्टर सिख थे.
मीडिया से बातचीत के क्रम में सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि थापर प्रकरण के जेल जाने से लेकर मृत्यु होने तक की पूरी जांच ही सीबीआई से कराने की जरूरत है यही थापर के परिवार और सिख समाज का भी कहना है.
साथ ही सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि बाबर की पत्नी पुष्पा तिर्की भी बीमार चल रही हैं जिनका जेल में बेहतर इलाज नहीं हो पा रहा है.उन्होंने बताया कि पुष्पा के गाॅल ब्लाडर में सुजन है.जेल के अंदर पुष्पा तिर्की,आदित्य सिंह और गीता कौर की सुरक्षा अब पूरी तरह से जेल एंव जिला प्रशासन की जिम्मेदारी होनी चाहिए.इस मामले को लेकर जल्द ही एक बैठक सिख समाज के लोगों के द्वारा की जाएगी जिसमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी.
