स्वामी विवेकानंद जन कल्याण समिति प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के 1 रूपये में 2 लाख की बीमा लाभ योजना के प्रति जागरूक किया । शिविर में 200 लोगों को योजना का लाभ मिला ।
जमशेदपुर (नवीन प्रधान) रविवार को सोनारी दोमुहानी निर्मल नगर टीओपी ऑफिस के समीप स्वामी विवेकानंद जन कल्याण समिति द्वारा केन्द्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को धरातल पर लाने को लेकर ग्रामीणों को जागरूक के लिये शिविर का संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अभिषेक डे द्वारा आयोजन किया गया ।
शिविर में दोमुहानी निर्मल नगर टीओपी ऑफिस के स्थनीय लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के 1 रूपये में 2 लाख की बीमा लाभ योजना के संबंध में जागरूक करते हुये लगभग 200 बस्तीवासीयों को योजना से जोड़ा गया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सोनारी नगर कार्यवाह नवीन पांडे, गुरूजात संघ सोनारी शाखा प्रमुख अप्पा राव, कुणाल करण एवं मनोज चौहान का काफी अहम योगदान रहा; इसके साथ ही निर्मलनगर के नरेश एवं सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक शाह जी ने काफी अहम भूमिका निभाई। शिविर में अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रत्याशी रहे देवेंद्र सिंह एवं पूर्व जिला अध्यक्ष व धनबाद भाजपा प्रभारी अभय सिंह उपस्थित रहे।
