जमशेदपुर : आज रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री मंजीत सिंह गिल ने थापर हत्याकांड में सुपरीटेंडेंट और जेलर को हटाने की मांग की है.उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि जेल में हरपाल सिंह थापर की मौत से दर्जनों सवाल खड़े हो रहे हैं, जिसका जवाब किसी के पास नहीं है.उन्होंने कहा कि जेल सुपरीटेंडेंट और जेलर को निलंबित कर ही इस मामले की न्यायिक जांच की जा सकती है.उन्होंने कहा कि जमशेदपुर का पूरा सिख समाज आक्रोशित है और सभी चाहते हैं कि इस मामले की सीबीआई जांच हो.वे बोले हरपाल सिंह थापर और अन्य को कैसे गिरफ्तार किया गया और कौन-कौन लोग इस मामले में साजिशकर्ता हैं? उन्होंने कहा कि चंद दलाल किस्म के छुटभैया नेताओं को हरपाल सिंह थापर ने जेल भिजवाया था और उन्हीं लोगों ने प्रशासन को गुमराह कर एक मनगढ़ंत कहानी से पूरे शहर का माहौल गंदा किया.
मंजीत सिंह गिल ने कहा कि तत्काल इस मामले की पूरी जांच एक आईपीएस स्तर के अधिकारी और एक रिटायर जज के द्वारा होना बहुत जरूरी है,जिसमें सिख समाज के लोगों को भी शामिल किया जाए.
श्री गिल ने कहा कि इस मामले में टेल्को थानेदार की भूमिका की भी जांच बहुत जरूरी है कि किस तरह उन्होंने आनन-फानन में मामला दर्ज कर दूसरे राज्य से चार लोगों को एक बड़े अपराधी की तरह गिरफ्तार किया था.
उन्होंने कहा कि यह पूरा प्रकरण ही बनावटी है इसलिए आज शहर में सिख ही नहीं गैर सिख समाज के लोग भी आक्रोशित हैं.इस घटना से पुलिस प्रशासन की छवि की छीछालेदरी हुई है.