जमशेदपुर (दीप) : लंबे रास्तों का सफ़र शुरू होता है इंसान के द्वारा लिए गए उसके पहले कदम से। इस पंक्ति को सार्थक सिद्ध कर रहा है जमशेदपुर का बेजुबानों के लिए शुरू हुआ फाउंडेशन प्रारंभ एनिमल वेलफेयर की है। यह कुछ युवाओं द्वारा संचालित संगठन है जो असहाय और पीड़ित पशुओं के लिए काम करती है। इस वर्ष, इन्होंने सौ से भी ज़्यादा पशुओं की कॉल केे माध्यम से सहायता की है और उनका इलाज भी किया है और कई मुश्किल हालातो में फंसे हुए पशु पक्षियों का बचाव भी किया है , तथा कई पशुओं तक आहर पहुंचाया है। फाउंडेशन प्रारंभ एनिमल वेलफेयर पिछले साल लॉकडाउन में निर्मित हुआ था और इसकी शुरुआत विक्टर बैनर्जी ने मुख्य सदस्य के रूप में किया उसके पश्चात सुजॉय सिंह, सोना मिश्रा, सौरिन, आकाश राउत तथा रोहित सिंह को अपने साथ में जोड़ा। आज ये संगठन अपने दाइत्व का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहा है। हालांकि टीम ने 100 पशु एवं पक्षियों की मदद करने का लक्ष्य रखा था पर निष्ठा पूर्वक कार्य करते-करते टीम की मदद से 100 के आंकड़े को पार किया है | आपको बतादे की फाउंडेशन प्रारंभ एनिमल वेलफेयर ने अपने इस बेजुबानों की मदद करने की सोच को आगे बड़ा रही है। बीते दिनों में फाउंडेशन प्रारंभ के द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया था जिसमे प्रारम्भ के सदस्यगण हाथ मे पोस्टर लिख कर पशुओं के विरुद्ध में होने वाले अन्याय के खिलाफ नारेबाजी भी की थी। फाउंडेशन प्रारंभ ने भविष्य में स्कूलों कॉलेजों में पशुओं के खिलाफ हो रहे अन्याय और किस तरीके से इन बेजुबानों को पाल सकते है इस सोच का विस्तार के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन करने वाला है।