Advertisements

ACB ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा,पंचायत समिति सदस्य
श्वेता जैन को 10 हज़ार लेते पकड़ा…….
जमशेदपुर उतरी सुनसुनगढ़िया के पंचायत समिति सदस्य श्वेता जैन को घुस लेते ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया. श्वेता 10 हजार रूपये घुस ले रही थी तभी जाल बिछाकर ACB ने उसे पकड़ा. दरअसल ,लाभुक समिति के ठीकेदार रवि कांत शर्मा से 21% कमीशन की मांग की गई थी. फाइनल डील 25 हजार में हुई थी । पैसा नाली बनाने के लिए श्वेता जैन ने मांग था. पहले 10 हजार रुपया देने की बात हुई थी. तब ही ACB ने कारवाई की…
