Advertisements
Spread the love

जमशेदपुर : राही ट्रस्ट के द्वारा वर्ग 9 की छात्रा-स्नेहा कौर को राजस्थान सेवा सदन के अध्यक्ष दीपक भालोटिया एवं डॉक्टर ईश्वर मित्तल ने ऑनलाइन पढ़ने के लिए मोबाइल दिया गया.


छात्रा स्नेहा की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पढ़ाई जारी रखने में काफी दिक्कत हो गई थी.राही ट्रस्ट ने मेधावी छात्र-छात्रा जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो एवं पढ़ाई जारी रखने में परेशानी हो वैसे 2 से 4 बच्चों को वर्ग 9-10वीं की शिक्षा जारी रखने की जिम्मेदारी ली है.


कार्यक्रम में राजस्थान सेवा सदन से उपाध्यक्ष-बीएन शर्मा,महासचिव-राजेश रिंगसिया, कोषाध्यक्ष-विनोद सराय वाला सह सचिव-राजेश जैसूका,विशेष आमंत्रित सदस्य-दीपक रामूका,
राही ट्रस्ट से अशोक कुमार, विकास साहनी,रितू शर्मा,मनोज सकुजा,संगीता कुमारी और राजकुमार भारती शामिल रहे.

You missed

राजनगर : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में निकाला गया तिरंगा यात्रा…