Spread the love

जमशेदपुर (दीप पॉल) : लगातार हो रही भारी बारिश के कारण रेलवे की ओर से कई यात्री ट्रेनों को शुक्रवार 30 जुलाई को रद्द कर दिया गया है। इसका प्रभाव सबसे ज्यादा हावड़ा से खड़गपुर स्टेशन के बीच ही पड़ा है। इस बीच की ही ट्रेनों का परिचालन शुक्रवार को रद्द कर दिया गया है। हावड़ा स्टेशन तक जाने वाली ट्रेनों को खड़गपुर से ही टर्मिनेट किया गया है जबकि हावड़ा से टाटानगर की तरफ जाने वाली ट्रेनों को सांतरागाछी स्टेशन से टर्मिनेट कर दिया गया है। कुल मिलाकर हावड़ा और खड़गपुर के बीच रेल मार्ग बाधित है ।

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द

हावड़ा-मुंबई स्पेशल (02096), हावड़ा टीटलागढ़ स्पेशल (02517) , हावड़ा-सिकंदराबाद स्पेशल ( 02703), हावड़ा-पुरी स्पेशल (02087), हावड़ा-आद्रा-चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी स्पेशल (08011). हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल (02834), हावड़ा-चेन्नई स्पेशल (02821), हावड़ा-यशवंतपुर स्पेशल (02245), हावड़ा-हैदराबाद स्पेशल (08645), हावड़ा-भुवनेश्वर स्पेशल (02073), हावड़ा-मुंबई स्पेशल (02470), बोकारो स्टील सिटी/चक्रधरपुर-हावड़ा स्पेशल (08014), आसनसोल-टाटा स्पेशल (03512) और टाटा-आसनसोल स्पेशल (03511) ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।


इन ट्रेनों को किया गया है टर्मिनेट
चेन्नई-हावड़ा (02822) स्पेशल को खड़गपुर से ही टर्मिनेट कर दिया जाएगा। इसी तरह से पुदुचेरी-हावड़ा स्पेशल (02868) स्पेशल को सांतरागाछी से ही टर्मिनेट कर दिया जाएगा। पुणे-हावड़ा (02279) स्पेशल को सांतरागाछी स्टेशन से ही टर्मिनेट कर दिया जाएगा। पुरी-हावड़ा (02838) को सांतरागाछी से टर्मिनेट किया जाएगा। रांची-हावड़ा (02803) को सांतरागाछी से टर्मिनेट कर दिया जाएगा।

मुंबई-हावड़ा स्पेशल (02809) सांतरागाछी तक चलेगी। इसी तरह से चक्रधरपुर-हावड़ा (008012) को सांतरागाछी तक चलाया जाएगा।

लोकमान्य तिलक-हावड़ा स्पेशल को सांतरागाछी से ही टर्मिनेट कर दिया जाएगा। पुरूलिया-हावड़ा (02228) स्पेशल को खड़गपुर से टर्मिनेट कर दिया जाएगा। मुंबई-हावड़ा (02259) स्पेशल को सांतरागाछी से टर्मिनेट किया जाएगा।

अहमदाबाद-हावड़ा (02833) को सांतरागाछी से, टीटलागढ़-हावड़ा, चेन्नई-हावड़ा, भुवनेश्वर-हावड़ा, हैदराबाद-हावड़ा, यशवंतपुर-हावड़ा, सिकंदराबाद-हावड़ा और यशवंतपुर-हावड़ा को सांतरागाछी स्टेशन से टर्मिनेट किया जाएगा।

हावड़ा-मुंबई स्पेशल (02096), हावड़ा टीटलागढ़ स्पेशल (02517) , हावड़ा-सिकंदराबाद स्पेशल ( 02703), हावड़ा-पुरी स्पेशल (02087), हावड़ा-आद्रा-चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी स्पेशल (08011). हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल (02834), हावड़ा-चेन्नई स्पेशल (02821), हावड़ा-यशवंतपुर स्पेशल (02245), हावड़ा-हैदराबाद स्पेशल (08645), हावड़ा-भुवनेश्वर स्पेशल (02073), हावड़ा-मुंबई स्पेशल (02470), बोकारो स्टील सिटी/चक्रधरपुर-हावड़ा स्पेशल (08014), आसनसोल-टाटा स्पेशल (03512) और टाटा-आसनसोल स्पेशल (03511) ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया है टर्मिनेट
चेन्नई-हावड़ा (02822) स्पेशल को खड़गपुर से ही टर्मिनेट कर दिया जाएगा। इसी तरह से पुदुचेरी-हावड़ा स्पेशल (02868) स्पेशल को सांतरागाछी से ही टर्मिनेट कर दिया जाएगा। पुणे-हावड़ा (02279) स्पेशल को सांतरागाछी स्टेशन से ही टर्मिनेट कर दिया जाएगा। पुरी-हावड़ा (02838) को सांतरागाछी से टर्मिनेट किया जाएगा। रांची-हावड़ा (02803) को सांतरागाछी से टर्मिनेट कर दिया जाएगा। मुंबई-हावड़ा स्पेशल (02809) सांतरागाछी तक चलेगी। इसी तरह से चक्रधरपुर-हावड़ा (008012) को सांतरागाछी तक चलाया जाएगा। लोकमान्य तिलक-हावड़ा स्पेशल को सांतरागाछी से ही टर्मिनेट कर दिया जाएगा।

पुरूलिया-हावड़ा (02228) स्पेशल को खड़गपुर से टर्मिनेट कर दिया जाएगा। मुंबई-हावड़ा (02259) स्पेशल को सांतरागाछी से टर्मिनेट किया जाएगा। अहमदाबाद-हावड़ा (02833) को सांतरागाछी से, टीटलागढ़-हावड़ा, चेन्नई-हावड़ा, भुवनेश्वर-हावड़ा, हैदराबाद-हावड़ा, यशवंतपुर-हावड़ा, सिकंदराबाद-हावड़ा और यशवंतपुर-हावड़ा को सांतरागाछी स्टेशन से टर्मिनेट किया जाएगा।

Advertisements

You missed