जमशेदपुर (दीप पॉल ) : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भालूबासा लाइन नंबर पांच में एचपी गैस एजेंसी के मालिक राहुल गुप्ता की स्कोर्पियों कार में फायरिंग करने के मामले में 13 दिनों बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
घटना 19 जुलाई देर रात की थी. जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उनमें मानगो डिमना रोड शिवजी कॉम्प्लेक्स निवासी विक्की सिंह और एग्रिको का मनप्रितपाल सिंह उर्फ मनप्रीत ढिल्लो शामिल हैं. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या जेएच05सीए-7903, दो मोबाइल, एक डोंगल भी बरामद किया गया है. बिष्टुपुर के मल्टीपरपस हॉल में एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज की छानबीन कर अपराधियों तक विशेष पुलिस टीम पहुंची. उन्होंने कहा कि घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी करने का प्रयास किया जा रहा है. घटना के वक्त 7.65एमएम की तीन जिंदा गोली, एक खाली खोखा, एक पिलेट, पिस्टल का एक मैगजीन बरामद किया गया था. गिरफ्तार अपराधी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. एक मामले में दोनों वांछित हैं. उसमे भी कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी.
वर्चस्व को लेकर घटना हुई तो आगे भी होगी गिरफ्तारी
एसएसपी ने कहा कि राहुल गुप्ता के बीच वहीं के एक व्यक्ति से दुश्मनी है. वह व्यक्ति पूर्व में उनका दोस्त था. क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर पहले भी अपराधियों ने घटनाओं को अंजाम दिया है. इस मामले की कड़ी को देखा जा रहा है. यदि मामला उससे जुड़ा होगा तो आगे उस व्यक्ति की भी गिरफ्तारी होगी.