जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के राऊरकेला से बांग्लादेश के बेनापोल के लिए पाँचवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन रवाना किया। बांग्लादेश में कोरोना पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए बांग्लादेश के बेनापोल के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर से दिनांक 24 जुलाई को रवाना हुई थी। अब तक, बांग्लादेश के लिए चार ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें भेजी जा चुकी है। प्रत्येक ट्रेन में 200 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) लदी हुई थी। आज राऊरकेला से इस ट्रेन से रवाना किए जाने के साथ दक्षिण पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार से बांग्लादेश के लिए कुल 983 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) के साथ पांच ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें भेजी जा चुकी है।
कोविड़ पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, ऑक्सीजन के त्वरित परिवहन तथा सुगम आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे दिनांक 23 अप्रैल से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें चला रही है।
