Spread the love

जमशेदपुर (दीप पॉल): ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स  ऑर्गेनाइजेशन के झारखंड प्रदेश सचिव समर महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा छात्रों पर लाठी

चार्ज शर्मनाक धनबाद समाहरणालय झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा प्रकाशित इंटरमीडिएट परीक्षाफल में भारी गड़बड़ी के कारण राज्य के विभिन्न जिलों में सैकड़ों की संख्या में रोजाना धरना – प्रदर्शन कर हो रहा है। ऐसा ही कल धनबाद समाहरणालय में विभिन्न कॉलेजों के छात्र – छात्राओं ने परीक्षाफल में सुधार की मांग को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे उसी दौरान एसडीएम के आदेश पर आम छात्रों पर लाठी चार्ज किया गया जिसमें कई छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई। आम छात्रों के समस्याओं को सुनने और आश्वासन देने की बजाए छात्रों को बेरहमी से मारपीट कर वहां से भगाया गया। ए आई डी एस ओ इसका पुरजोर विरोध करता है एवं अविलंब एसडीएम को बर्खास्त करने की मांग करती है और जैक परीक्षा फल गड़बड़ी विषय को गंभीरता से ले एवं सुधार कर अविलंब छात्रों का रिजल्ट जारी करें।

You missed