जमशेदपुर (दीप):न्याय की मांग कर रहे, पिछले 3 दिनों से आंदोलित इंटर में फेल छात्र-छात्राओं के ऊपर जिस तरह शुक्रवार को धनबाद समाहरणालय परिसर में झारखंड राज्य के स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलने पहुंचे विद्यार्थियों को एसडीएम सुरेंद्र कुमार के निर्देश पर पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर छात्र छात्राओं को बेरहमी से पीटा, एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने खुद छात्र छात्राओं को जमकर पिटाई की, उक्त: घटना की हम निंदा करते हुए अभिलंब दोषी पुलिस पदाधिकारी एवं धनबाद के एसडीएम सुरेंद्र कुमार को हटाकर विद्यार्थियों को न्याय मिले इसकी मांग करते हैं, पुलिस की लाठीचार्ज से 12 से ज्यादा छात्र छात्राएं घायल हो गए हैं, जिसमें अधिकतर विद्यार्थियों को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने दर्जनों भर छात्रों को हिरासत में भी लिया है जो काफी शर्मनाक बात है, एक तरफ जहां राज्य के हेमंत सरकार अपने आप को गांव, मजदूर और छात्र-छात्राओं का हितेषी कहने पर पीछे हटता नहीं है, वहीं दूसरी तरफ झारखंड स्वास्थ्य के कैबिनेट मंत्री बन्ना गुप्ता सहित सर्किट हाउस में उपस्थित धनबाद जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में लाठीचार्ज किया गया, किसके इशारे में निर्दोष न्याय मांग रहे हैं छात्रों को बेरहमी से पीटा गया इसका जांच किया जाना चाहिए, साथ ही दोषी पदाधिकारियों को ऊपर जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई किया जाना चाहिए जिससे झारखंड के लाखों लाख विद्यार्थियों का विश्वास राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के ऊपर बनी रहे। अन्यथा मौजूदा राज्य सरकार, सरकार के कैबिनेट मंत्री बन्ना गुप्ता एवं धनबाद जिला प्रशासन के विरोध में आंदोलन करने के लिए हम बाध्य हो जाएंगे। जिसकी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी।