जमशेदपुर (दीप): जमशेदपुर में ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने के बाद लोग पुलिस के साथ ही उलझ जा रहे है. ताजा मामला साकची चौक का है, जहां बिना हेलमेट पकड़ाने के बाद दो भाई-बहन पुलिस कर्मी के साथ ही उलझ गए. इस दौरान एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी को हाथ में चोट आई है. पकड़ाने के बाद पुलिस ने स्कूटी जब्त कर ली. स्कूटी जब्त होने के बाद दोनो ट्रैफिक सार्जेंट मेजर के कार्यालय के अंदर गए, जहां दोनों ने हाइ वोल्टेज ड्रामा शुरु कर दिया. काफी देर तक हाइ वोल्टेज ड्रामा करने के बावजूद शांत नहीं हुए तो सार्जेंट मेजर रंजीत कुमार ने दोनों को चैंबर में बुलाया, जहां दोनों ने एक बार फिर उनसे बहस शुरु कर दी. इधर मामले को बढ़ता देख पुलिस ने क्रेन मंगवाकर स्कूटी को ले जाने का प्रयास किया तो युवती स्कूटी पर जाकर बैठ गई. थोड़ी देर बाद राजनीतिक दल कार्यकर्ता भी दोनों की पैरवी के लिए पहुंचे, जहां प्रेस वालों को देखकर वे मौके से फरार हो गए. मामले की जानकारी देते हुए सार्जेंट मेजर रंजीत कुमार ने बताया कि दोनों को बगैर हेलमेट के पकड़ा गया था पर दोनों ने पुलिस कर्मी के साथ धक्का मुक्की की. दोनों पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया जा सकता है. फिलहाल दोनों को गाड़ी से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया है. कागजात नहीं देने पर जो उचित जुर्माना होगा वो वसूला जाएगा. वहीं दोनों से अपने पक्ष रखने को कहा गया तो उन्होंने इनकार कर दिया.