
जमशेदपुर(दीप) : जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत छोटाबांकी डैम में कदमा निवासी सौभित कुमार नहाने के क्रम में डूब गया था. इधर रविवार को पुलिस ने उसका शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सौभित अपने पांच साथियों के साथ शनिवार को घूमने के लिए छोटा बांकी डैम गया था. सभी ने नहाने का प्लान बनाया और नहाने के लिए डैम में उतरे. नहाने के क्रम में सौभित गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसके साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया पर तब तक वह पानी के अंदर चला गया. चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने भी पानी में उतरकर उसकी तलाश की पर अंधेरा होने के कारण सौभित नही मिला. रविवार सुबह फिर से स्थानीय गोताखोर पानी में उतरे और उसका शव बरामद कर लिया. इधर कदमा फार्म एरिया स्थित आवास में शोक की लहर है. इस मामले में पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है.