तीन अपराधी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर
जमशेदपुर (दीप): जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड में आलू व्यापारी गुफरान से हथियार के बल पर लूट करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 24 घण्टे में ही पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़ाए गए अपराधियों में कपाली टीओपी के पास रहने वाले मो राजा और सकीमुद्दीन शेख उर्फ सेखू शामिल है. इस मामले में तीन अन्य आरोपी फरार है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने इनके पास से दो बैग, एक चापड़, एक चाकू, लूटा हुआ मोबाइल, लूटा हुआ पांच हजार रुपया और घटना में प्रयुक्त दो बाइक के अलावा अन्य सामान बरामद किया है. जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि गुफरान की दुकान में पांच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. अपराधी दो बाइक से आए थे. घटना को अंजाम देने के बाद एक अपराधी बाइक से भागा था जबकि तीन पैदल ही भागे थे. सभी कपाली घाट में नदी में कूद गए थे जहां दो अपराधी नदी में तैरते हुए भाग गए जबकि सकीमुद्दीन को पकड़ लिया गया था. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर राजा को गिरफ्तार किया. इस मामले का मास्टरमाइंड अजहर है. उन्होंने बताया कि घटना के पूर्व रेकी भी की गई थी. गुफरान की ओर से लिखित शिकायत में बताया गया है कि दुकान से एक लाख रुपए लूट गए थे जबकि पकड़ाए गए अपराधियों ने बताया कि उनके पास 30 हजार रूपए ही थे. जिसे सभी ने आपस में बांट लिया था. अजहर इसके पूर्व भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. फिलहाल पुलिस को घटना में प्रयुक्त हथियार नहीं मिला है. पुलिस अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.