Spread the love

बेरहमी से पत्नी की हत्या करने के बाद पति हुआ फरार….

जमशेदपुर (दीप) : उलीडीह थाना अंतर्गत एनएच-33 कल्याण विहार के पास एक निर्माणाधीन भवन में एक महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई. महिला के पेट में रॉड घुसकर उसकी हत्या कर दी गई.

इधर स्थानीय लोगों ने शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. मृतिका की पहचान 30 वर्षीय पूनम गोराई के रूप में की गई. बताया जा रहा है कि पूनम और उसका पति अशोक गोराई मूल रूप से घाटशिला के रहने वाले हैं और कई महीनों से भवन निर्माण का काम कर रहे थे. दोनों मजदूरी का काम करते हैं.

 

 

 

 

 

 

 

अशोक और पूनम खाना खाने बैठे थे तभी किसी बात को लेकर विवाद के बाद अशोक ने बच्चे के सामने ही पूनम के पेट में रॉड घुसाकर उसकी हत्या कर फरार हो गया. जब ठेकेदार ने उससे संपर्क किया तो उसने हत्या की बात कबूल की. फिलहाल पुलिस उसे पकड़ने घाटशिला गई है. हिरासत में आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस पति की खोज में छापेमारी कर रही है।

You missed