Advertisements

जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत बीएच एरिया के डी रोड में सामने से आ रहे ऑटो को बचाने के क्रम एक कार डिवाइडर से जा टकराई. इस घटना में कार चालक महिला को हल्की चोटें आई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए टीएमएच ले गई. हालांकि, हल्की चोट होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. मिली जानकारी के अनुसार महिला मानगो से अपने बच्चो के ट्यूशन से लेने जा रही थी. इसी बीच डी रोड में अचानक एक ऑटो सामने से आ गई. ऑटो को बचाने के क्रम में वह डिवाइडर से टकरा गई.