
जमशेदपुर (दीप) : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस एरिया (सीएच एरिया) स्थित दिशा अपार्टमेंट निवासी जेमा दास को कार से आए कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया. जेमा का अपहरण कर सभी उसे स्टेशन की ओर ले गए. इधर घबराई जेमा की बेटी संजिता दास ने विहिप कार्यकर्ताओं से संपर्क किया और मामले को लेकर बिष्टुपुर थाना में शिकायत करने पहुंची. संजिता ने बताया की उनके घर पर सोमवार को दोपहर कार पर सवार होकर 10 से 15 की संख्या में लोग आए थे, जिसमें दो महिला भी शामिल थी. वे लोग उसकी मां को जबरदस्ती कार में बिठाकर ओड़िशा के बड़बिल थाना लेकर जाने की बात कह रहे थे. उन्होने मां को कार में बिठाया और अपने साथ ले गए. थोड़ी देर बाद मां से बात हुई तो मां ने कहा कि वे लोग साकची में है. उसके बाद बताया गया कि उसे स्टेशन की ओर ले जा रहे है. उसके बाद से कोई फोन नहीं उठा रहा है. संजिता ने बताया कि लगभग एक माह पहले उसके सचिन ने बड़बिल निवासी दूसरे समुदाय की युवती को भगा लिया था. तब से सचिन गायब है. युवती के पिता ने फोन कर कहा था कि वो दोनों की शादी करवा देंगे पर आज वे लोग युवती को ढुंढते हुए अपने साथ ले गए. बिष्टुपुर थाना में मौके पर बजरंग दल विभाग संयोजक जनार्दन पाण्डेय, कन्हैया पांडेय, चिंटू सिंह, राजेश, अजय वर्मा, चंदन पांडेय उपस्थित थे.