जमशेदपुर (दीप) : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में एक समारोह के दौरान सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे द्वारा हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद मामले को जिला पुलिस ने संज्ञान में लिया है. बिष्टुपुर थाना में इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अब इस मामले की जांच की जाएगी. पुलिस सबसे पहले यह जांच करेगी की वीडियो सही है या गलत, अगर सही है तो कब की है. जिस रिवालवर से गोली चली है क्या वह लाइसेंसी है या गैरलाइसेंसी. अगर जांच में मामला सही पाया गया तो मुखे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इधर जिस ट्विटर अकाउंड से वीडियो को वायरल किया गया है उसे फर्जी अकाउंट बताया जा रहा है. अकाउंट में सतनाम सिंह गंभीर की फोटो लगाई गई है. सतनाम के अनुसार उनकी फोटो का इस्तेमाल कर आईडी बनाई गई है. बता दे कि ट्विटर पर मुखे द्वारा हवाई फायरिंग करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मुखे रिवालवर से हवाई फायरिंग करते नजर आ रहे है. वीडियो को बिष्टुपुर के रामदास भट्टा का बताया गया है. वीडियो 25 अक्टूबर का बताया जा रहा है. इसमें यह लिखा गया है कि एक अपराधी जो कि जमानत पर है उसके द्वारा खुलेआम फायरिंग कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी जा रही है. अब तक की जांच में यह बातें सामने आयी है कि बिष्टुपुर रामदास भट्ठा में शराब कारोबारी के रिश्तेदार की शादी थी, जिसको लेकर पहले से ही रोड जाम था, जिसमें गुरमुख सिंह मुखे ने फायरिंग की थी. अब यह जांच की जा रही है कि हथियार जिसका इस्तेमाल किया गया, वह किसका था.