Spread the love

जमशेदपुर (दीप) : जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत काशीडीह मेन रोड स्थित मारुति सुजुकी शोरूम के पास एक पुआल टाल में अचानक आग लग गई. आग धीरे धीरे आस पास के इलाके में फैलती गई. आग की लपटे बगल के ही श्री राम फर्नीचर हाउस के पहले तल्ले में पहुंच गई. इधर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना साकची पुलिस और दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे और आग को काबू में पाने का प्रयास करने लगी. मौके पर झारखंड अग्निशमन विभाग के तीन वाहन और टाटा स्टील की दो वाहन पहुंचे. लगभग एक घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी देते हुए दुकान के मालिक रितेश मोहन ने बताया कि पहले आग पुरुषोत्तम अग्रवाल के पुआल टाल में लगी. आग की लपटें उनकी दुकान में भी पहुंच गई. आग से उनके दुकान में रखे लगभग 15 सोफे जलकर राख हो गए है. इस घटना में उन्हे लगभग 4 से 5 लाख का नुकसान हुआ है. वही पुआल टाल में भी लगभग एक लाख के नुकसान का अनुमान है. आग कैसे लगी इसके जानकारी किसी को नही है.

You missed