Spread the love

मोबाइल लोकेशन से पकड़ाए दोनों युवक

जमशेदपुर (दीप): टेल्को थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा स्कूल की एक सिख और एक हिन्दू छात्रा को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने, धर्म परिवर्तन का दबाव डालने और दुष्कर्म करने के आरोपी दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों की गिरफ्तारी बुधवार को खड़गपुर से की गई है. आरोपी शकलैन रजा खान और मो. शहाबुद्दीन को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. दोनों किशोरियों का कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया. अधिवक्ता प्रभात शंकर तिवारी ने बताया कि 24 सितंबर को दोनों किशोरियां टेल्को गुरुद्वारा स्कूल गई थीं. दोनों वहां कक्षा नौवीं में पढ़ती हैं. वहीं से दोनों आरोपी युवक उन्हें बहला-फुसलाकर दोनों किशोरियों को खड़गपुर अपने किसी रिश्तेदार के घर ले गए. वहां से पुलिस ने चारों को एक साथ बरामद किया. अधिवक्ता ने बताया कि दोनों किशोरियों का प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी एंजलिना नीलम मार्की की कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया. वहां दोनों ने बताया कि उन्हें घुमाने के बहाने दोनों युवक खड़गपुर ले गए. जहा उन्हें धर्म परिवर्तन का दबाव देने लगे. कहने लगे कि मुस्लिम धर्म स्वीकार करने पर यहीं कोर्ट मैरिज हो जाएगा. दोनों किशोरियों ने कोर्ट को बताया कि शादी का प्रलोभन देकर उनके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया गया. कोर्ट के आदेश पर दोनों किशोरियों का टेल्को पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में मेडिकल कराया. जानकारी के अनुसार दोनों किशोरियों को दोनों युवक सड़क मार्ग से खड़गपुर ले गए. वहां होटल में ठहरने के लिए आधार कार्ड जरूरी था, लेकिन दोनों किशोरियों के पास आधार कार्ड नहीं था. इससे ठहरने में परेशानी होने लगी. इसके बाद मो. शहाबुद्दीन नामक युवक अपने दूर के रिश्तेदार के यहां चला गया. उसके साथ शकलैन रजा खान भी वहीं ठहर गया. इसके बाद सिख किशोरी ने आरोपी युवक के मोबाइल से अपने घर पर फोन किया और व्हाट्सएप पर आधार कार्ड भेजने के लिए कहा. यहां किशोरी की मां ने उसे भरोसा दिलाया कि जल्द आधार कार्ड भेज दिया जाएगा और इसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर खड़गपुर जाकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से चारों को बरामद किया.

Advertisements

आरोपी सकलैन रजा खान

Advertisements

You missed