जमशेदपुर (दीप) : जमशेदपुर के बिरसानगर ज़ोन नंबर 3 निवासी 22 वर्षीय युवक अनिकेत तिवारी उर्फ मुन्नू तिवारी की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. उक्त युवक का गला काटकर हत्या किया गया.घटना बुधवार की सुबह 4 बजे की है. घटना की सूचना मिलने के बाद बिरसानगर पुलिस पहले पहुंची, फिर जमशेदपुर के एसएसपी डॉ एम तमिल वणन भी पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की.
पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हत्या किन लोगों ने की. मृतक पहले बिरसानगर थाना से आर्म्स एक्ट और नशा के कारोबार करने में जेल जा चुका है. बताया जाता है कि उक्त युवक खुद भी नशेड़ी है और आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. बताया जाता है कि बिरसानगर ज़ोन नंबर 3 में पुलिस को मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि यह शिकायत मिली थी कि कुछ लड़कों के बीच मारपीट हो रही है. मौके पर पुलिस पहुंची भी थी लेकिन तब तक सारे लोग भाग गए थे. बाद में सुबह 4 बजे के आसपास गला काटकर युवक की हत्या की गई, इसकी जानकारी पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को हत्यारो के बारे में कई जानकारियां लग चुकी है और उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. फ़िलहाल सुबह-सुबह हुई हत्या से इलाके में सनसनी है.
