Spread the love

जमशेदपुर (दीप): जमशेदपुर में पिलियन हेलमेट (पीछे बैठने वाले व्यक्ति) नियम लागू होने के बाद से पुलिस ने लगातार अभियान चलाते हुए आम जनता को तो हेलमेट पहनाना सीखा दिया पर खुद पुलिस वाले ही बिना हेलमेट घुमते नजर आ रहे है. इसको लेकर जनता ने खुद पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आम जन बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे पुलिसकर्मियों के खिलाफ जिला पुलिस से लगातार शिकायत कर रही है. बीते दिनों ही बिष्टुपुर मेन रोड में बिना पिलियन हेलमेट घूम रहने जुगसलाई में पदस्थापित पुलिस कर्मी के खिलाफ शिकायत की गई थी जिसपर कार्रवाई करते हुए संबंधित पुलिस कर्मी से जुर्माना वसूल किया गया था साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की गई. इधर गुरुवार को एक बार फिर वीडियो के साथ जिला पुलिस से शिकायत की गई है. वीडियो साकची के आमबागान का बताया जा रहा है जिसमें एक महिला पुलिस कर्मी बिना हेलमेट पहने बाइक पर जाती नजर आ रही है. शिकायत के बाद जिला पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है और ट्रैफिक डीएसपी को मामले का जांच करने का आदेश दिया है और फिर वीडियो में दिख रहे पुलिस कर्मी की चालान काटा गया।

Advertisements

You missed