जमशेदपुर(दीप) : जमशेदपुर के बिरसानगर थानाक्षेत्र स्थित विजया गार्डन के दसवे मंजिल से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. विजया गार्डन के सेवंथ फेज के 74 नंबर ब्लॉक में यह हादसा हुआ. मृतक की पहचान नही हो पाई है. पुलिस सीसीटीवी को खंगालने का प्रयास कर रही है. सीसीटीवी में उक्त व्यक्ति सुबह 5 बजकर 19 मिनट पर 9वे मंजिल पर जाता सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है. उसके बाद कि घटना दूसरे कैमरे से देखने की कोशिश हो रही हैं. सूचना सुबह में लोगो को तब मिली जब लोगो ने फ्लैट के नीचे उक्त व्यक्ति को लहूलुहान पाया. उक्त व्यक्ति दसवे मंजिल पर क्या करने गया था और वह वहां क्या कर रहा था यह भी समझ से परे है. विजया गार्डन में चूंकि काफी ज्यादा फ्लैट है इस कारण यह भी संभव है कि उसी एरिया में वह रहने वाला भी हो और मामला आत्महत्या का भी हो. पुलिस पहले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है.