शाल्हन निवासी ज्योतिष चौधरी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत
राँची/अनगड़ा। शाल्हन निवासी ज्योतिष चौधरी (37), पिता जयमंगल चौधरी की शनिवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा शनिवार दोपहर लगभग 3 बजे हेसल रिंग रोड में हुआ, जब उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर ही ज्योतिष चौधरी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु राँची रिम्स भेज दिया। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।
