Spread the love

गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा के समीप अवैध धंधा और होटलों में परोसे जाते है शराब…

कांड्रा:जगबंधु महतो 

सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध कारोबार काफी फल-फूल रहा है। एक और जहां कांड्रा थाना क्षेत्र स्थित गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा के समीप हैप्पी लक्की ढाबा के पिछे अवैध क्रशर चल रहा है तो दूसरी ओर औद्योगिक क्षेत्र में आनेवाले भारी वाहनों से डीजल कटिंग, आयरन ओर, मैंगनीज अयस्क, कोयला और भी कई तरह के मैटेरियल की कटिंग की जाती है जिससे ट्रक मालिकों और औद्योगिक क्षेत्र के व्यवसाईयों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है।

वहीं अगर शराब की बात करें तो गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा के आसपास लगभग सभी होटलों में शराब परोसा जाता है। जितनी देर मटेरियल या तेल डीजल कटिंग होने में समय लगता है उतनी देर में ट्रक चालक शराब पीते हैं या अन्य तरह का नशा करते हैं। नशा करने के बाद ट्रक चालक या तो सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर सो जाते हैं या फिर अपने गंतव्य की ओर चले जाते हैं। सड़क किनारे गाड़ी खड़ी रहने या नशे में गाड़ी चलाने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं जिससे जान माल की भी काफी क्षति होती है।

वही इस संबंध में कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो से सवाल पूछने पर थाना प्रभारी चुप्पी साध लेते हैं और इधर उधर की बातें करने लगते हैं। हालांकि जिले के नए एसपी साहब लगातार अवैध धंधेबाजों के विरुद्ध करवाई कर रहे हैं लेकिन कांड्रा थाना क्षेत्र में उनकी नजर क्यों नहीं पड़ रही यह समझ से परे है।

सूत्रों की मानें तो इस क्षेत्र में देह व्यापार का धंधा भी चलाया जा रहा है। अगर पुलिस सही से जांच करे तो कई मामले और उजागर हो सकते हैं। लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि पुलिस जांच कब करती है।

Advertisements

You missed