अवैध बालू लदे हाईवा में लगी आग, आसपास क्षेत्र में हड़कंप…
कांड्रा (जगबंधु महतो) सरायकेला जिला के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा मोड़ के पास शनिवार रात बालू लदे हाईवा गाड़ी में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए हाईवा चालक को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद चालक समेत स्थानीय लोगों के प्रयास से हाईवा में लगे आग को फौरन बुझाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात तकरीबन 8रू30 बजे कांड्रा टोल के पास गुजर रहे बालू लदे हाईवा में आग लग गई। हाईवा चालक को आग की जानकारी नहीं थी। लोगों ने गाड़ी से आग की लपटें देख फौरन चालक को बताया जिसके बाद चालक ने गाड़ी में लदे बालू से आग बुझाया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
Advertisements
Advertisements
अवैध बालू लदे हाईवा :
बिना चालान हाईवा से हो रहा बालू का परिचालन कांड्रा थाना क्षेत्र में प्रतिदिन दर्जनों बालू लदे हाईवा का बिना रोक टोक के परिचालन हो रहा है। शनिवार को भी जिस हाईवा गाड़ी में बालू लोड था जिसमे आग लगी उस गाड़ी में भी चालान नहीं है। चालान के संबंध में जब हाईवा चालक से पूछा गया तो उसने कुछ भी बताने से साफ इनकर किया।
Related posts:
SARAIKELA NEWS : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एनएमओपीएस ने आयोजित की पेंशन चेतना यात्रा सह जिल...
Jamsgedpur : जमशेदपुर के हाथी घोड़ा मंदिर के पास बेहोशी और निर्वस्त्र हालात में पुलिस ने किया बरामद,ए...
श्रीराम डिभाईन अकादमी गम्हरिया में सीनियर सेक्शन का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गय...