कर्नाटक : काग्रेस शासित कर्नाटक में बिहारी छात्रों के साथ मारपीट
✍️ …संजय कुमार विनीत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक के गुलबर्गा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बिहार के छात्रों के से मारपीट की गई। छात्रावास में दो छात्र समूहों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद बिहारी छात्रों को टारगेट करते हुए उनके साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया। इससे एनडीए को काग्रेस और इंडी गठबंधन को घेरने का मौका मिल गया। इस मुद्दे पर बिहार में सियासी हलचल तेज हो गयी है।
कर्नाटक के गुलबर्गा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बिहार के छात्रों के साथ मारपीट की घटना हुई। हॉस्टल में हुई मारपीट से शुरू हुई बात बहुत बढ़ गई कि कई छात्रों के साथ मारपीट की गयी। तीन छात्रों के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना है।
इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि कर्नाक में बिहार का अपमान किया जा रहा है और विपक्ष मुंह में फेवीकॉल लगाए बैठा है। इससे काम नहीं चलेगा। उनकी पोल खुल चुकी है। अब बिहार और बिहारियों के दिल में इनके लिए कोई जगह नहीं है।
जेडीयू ने भी इस पर कांग्रेस और राजद को घेरा है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज ने पूछा है कि नेता बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव क्यों खामोश हैं। कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की सरकार है। बीजेपी ने भी राजद और कांग्रेस पर तीखा वार किया है।बिहारी छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है। क्या इससे कांग्रेस पार्टी समहत है। कांग्रेस की राजनैतिक सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल क्यों खामोश है। राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार और बिहारी बात खूब करते हैं। लेकिन इस मुद्दे पर उनके होठ क्यों सिल गये हैं।