35 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या . . .
काठीकुंड : झंटु पाल
35 वर्षीय व्यक्ति ने आम का पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना काठीकुंड थाना क्षेत्र के बरातली गांव के समीप जंगल के आम के पेड़ पर फांसी लगाकर अपना जान दे दिया। घटना का सूचना मिलते ही रविवार सुबह काठीकुंड पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक़ मृत व्यक्ति प्रकाश राय रामगढ़ थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव का रहने वाले थे वह अपने पत्नी और दो बच्चो के साथ ससुराल काठीकुंड थाना क्षेत्र के बमरझांटी गांव में रहते थे। वहीं मृत के पत्नी ने बताई की वह अपने मृत पति 35 वर्षीय प्रकाश राय व दो बच्चों के साथ अपनी मायके बमरझांटी गांव में रहते है, मृत पति की दिमागी हालत स्वास्थ नही थे, वह शनिवार सुबह ही घर से निकले थे। जिसके घटना स्थल के बगल के गांव वालो ने बताया की आम का पेड़ में फांसी लगाकर अपना जान दे दिया। वही इस घटना को लेकर थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया की परिजनों के द्वारा कोई हत्या होने का आकांशा के आवेदन नही दिया गया। शव को पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।।
Related posts:
