विद्यार्थी परिषद के 76 वां स्थापना दिवस अवसर पर एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन…

काठीकुंड : झंटु पाल
काठीकुंड: अभाविप के 76 वां स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय छात्र दिवस के उपलक्ष्य में अभाविप काठीकुंड नगर इकाई द्वारा एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी डॉ. तूफान, विशिष्ट अतिथि धर्म जागरण सह प्रांत प्रमुख दयाशंकर तिवारी, आसनपाहड़ी पंचायत के मुखिया रोशन मुर्मू, प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र पासवान,सुधोजित चटर्जी,अभय कुमार,अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लखीराम मंडल अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रूप से किया गया।
जिला खेल पदाधिकारी डॉ तूफान ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किया साथ ही फुटबॉल को किक मारकर खेल का उद्घाटन किया। नगर मंत्री संजय पाल ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा अभाविप के खेलो भारत आयाम के तहत राष्ट्रीय छात्र दिवस के उपलक्ष्य में फुटबॉल प्रतियोगिता रखा गया था। जिसमें विनर और रनर दोनों टीमों को पुरस्कार राशी और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया प्रथम मैच प्लेंटी शॉट आऊट द्वारा पांच खिलाड़ी छः अनाड़ी टीम ने जीता तथा फाइनल मैच रतनपुर टीम ने (2-0) से जीत हासिल किया।
विनर टीम को आसनपहरी पंचायत के मुखिया रोशन मुर्मू एवं रनर टीम को सामाजिक कार्यकर्ता बिनोद मंडल के हाथों से पुरस्कार राशी का वितरण करवाया गया साथ ही दोनों फाइनल पहुंचे टीम के खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला संयोजक संजय मड़ैया ,नगर सह मंत्री अजीत मरांडी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आभास पाल,कार्यालय मंत्री प्रह्लाद शर्मा, टीएसवीपी प्रमुख कुणाल मंडल आदि सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे।
