Spread the love

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अबुआ आवास समेत कुल 552 आएं आवेदन…

काठीकुंड : झंटु पाल

काठीकुंड: प्रखंड तेलीयाचक बाज़ार पंचायत परिसर में आपकी योजना ,आपकी सरकार ,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रशानिक शिवर आयोजित किया गया। तेलीयाचक बाज़ार पंचायत में आवास योजना में 347 आवेदन प्राप्त हुए वहीं पेंशन योजना 35,पशुपालन विभाग 55,चिकित्सा विभाग 56,सावित्री बाई फुले बालिका समृद्धि योजना 11,पेयजल विभाग 9 झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना 39 साहित कुल 552 आवेदन मिले।