Spread the love

एडल्ट बीसीजी टीकाकरण अभियान का किया गया शुभारंभ…

काठीकुंड : झंटु पाल

सामूदायिक स्वास्थ केन्द्र काठीकुंड में मगंलवार को उपप्रमुख अल्बिनुश किस्कू एंव सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अरविंद कुमार दास के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एडल्ट बीसीजी टीकाकरण का सुभारम्भ किया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ अरविंद दास ने बताया कि यह टिका लोगों को टीबी रोग से सुरक्षा प्रदान करेगा।

एडल्ट बीसीजी वैक्सीन 18 वर्ष से ऊपर के एंव ऐसे व्यक्ती को जो पहले से टीबी रोग से ग्रसित हुए और ट्रीटमेंट पूर्ण हुए 3 वर्ष हो गया हो, टीबी मरीज के संपर्क में रह रहे हैं,डायबिटीज या हाइपरटेंशन से ग्रसित लोग,धूम्र पान करने वाले ,शारीरिक रूप से कमजोर और 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा।

You missed