Spread the love

जेएसएलपीएस द्वारा गठित संकुल संगठन की वार्षिक आमसभा आयोजित…

काठीकुण्ड:  झंटु पाल

काठीकुण्ड: सोमवार को नया जीवन आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्रथामिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड़ द्वारा वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। संकुल संगठन कार्यालय (ब्लॉक)के सामने मैदान में आयोजित वार्षिकy आमसभा के मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में तेलीयाचक बाजार पंचायत के मुखिया शांति लता मुर्मू एवम मुखिया प्रतिनिधि विमल सोरेन तथा JSLPS काठीकुण्ड BPM इंचार्ज रामशंकर भगत को संकुल संगठन प्रतिनिधि द्वारा माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर मंच संचालन कर रहे नया जीवन आजीविका महिला संकुल संघ के पूर्व अध्यक्ष कल्पना महारानी पीआरपी प्रमिला टुडू ने कहा की नया जीवन आजीविका संकुल अंतगर्त 228 आजीविका सखी मंडल में कुल 2943 दीदियां जुडी हुई है। प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक पदभार राम शंकर भगत के द्वारा बताया गया कि JSLPS सरकार द्वारा दिये जा रहे सभी दिशा निर्देश के अनुसार योजनाओ को जन जन तक पहुंचाते हुए लोंगो को लाभान्वित करने का कार्यक्रम कर रही है ।

कार्यक्रम में संकुल संगठन के लेखापाल मिक्की संगीता सोरेन तथा संकुल के कोषाध्यक्ष करमेला मरांडी द्वारा पूरे वर्ष का संकुल का विवरण, लेखा जोखा, आय व्यय, दायित्व सम्पति की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तेलियाचक बाजार मुखिया शांतिलता मुर्मू द्वारा महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए जानकारी दी गई क़ि महिलाओ को सशक्त तथा स्वावलंबी बनाने की दिशा में सरकार अथक प्रयास कर रही है।

कार्यक्रम मे केडर एवं चार समूह तथा चार ग्राम संगठन को प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया। कार्यक्रम में महिला हिंसा,बाल विवाह, इत्यादि पर नाटक, भाषण दिया गया| कार्यक्रम के अंत में सभी BOD मेंबर को सम्मानित करते हुए अध्य्क्ष, मीरू मरांडी, सचिव कलावती देवी, कोषाध्यक्ष करमेला मरांडी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया। इस अवसर पर क्लस्टर के सभी केडर तथा हजारों की संख्या में दीदी की उपस्थित रही।

Advertisements

You missed